उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे तीर्थराज महाकुंभ के दौरान भारतीय पारंपरिक खेलों के संरक्षण और वैश्विक पहचान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती की टीम ने भाग लेने के लिए रायपुर से अपनी यात्रा शुरू की।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा भारती की खो-खो और गेड़ी की पुरुष वर्ग की टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने के उद्देश्य से प्रयागराज रवाना हुई।
क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख सतीश कुमार यादव, जिला अध्यक्ष गरियाबंद शरद पारकर, किशोर पटेल, यशवंत साहू सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे।