महाराष्ट्र के मिरा-भाईंदर क्षेत्र में पुलिस ने एक सुनियोजित कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में सबीना शेख समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं। यह घटना गुरुवार ( 17 अप्रैल 2025) की है।
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से करीब 14 किलो 868 ग्राम कोकेन बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। इसके अलावा लाखों की नकदी और विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है। जब्त की गई कुल संपत्ति 22 करोड़ 33 लाख 84 हजार 430 रुपये बताई गई है।
मुख्य आरोपी सबीना नजीर शेख नामक महिला है, जो मिरा-भाईंदर के पूनम सैफरन बिल्डिंग में रहती है। उसके घर से 11 किलो से ज्यादा कोकेन के साथ नकदी बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में सबीना ने इस ड्रग्स नेटवर्क में विदेशी नागरिकों की संलिप्तता का खुलासा किया है।
सबीना के बताए अनुसार पुलिस ने नाइजीरियन नागरिक एंडी उबाबुडिके ओन्यिनसे को मीरा रोड से गिरफ्तार किया। एंडी के पास से भी 2.6 किलो कोकेन बरामद हुई। इसके बाद तीसरी गिरफ्तारी की गई कैमरून की नागरिक क्रिस्टाबेल एंजई की, जिसके आवास से भी कोकेन और विदेशी करेंसी मिली।
पुलिस के अनुसार, जांच में इस नेटवर्क के सांप्रदायिक और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की गहराई से पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क सिर्फ तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि देश को सामाजिक और मानसिक रूप से खोखला करने की एक साजिश का हिस्सा हो सकता है।