इनपुट- रजत के. मिश्र, लखनऊ, twitter- rajatkmishra1
प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान जारी है। आज माघ पूर्णिमा स्नान के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। बड़ा स्नान होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आला अधिकारियों के साथ वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महाकुंभ में लोगों की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
माघ पूर्णिमा के अवसर पर सचिव नगर विकास विभाग एवं निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय अनुज कुमार झा ने महाकुम्भ में स्वच्छता की उत्तम व्यवस्था हेतु की गई तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 150000 शौचालयों की सफाई, नदी के तटों पर पूजन सामग्री का श्रद्धा पूर्वक सफाई एवं ट्रैश स्ट्रीमर द्वारा नदी में डाले गए फूल-माला और अन्य पूजन सामग्रियों का निस्तारण निरंतर किया जा रहा है। सफाई मित्र महाकुम्भ मेला क्षेत्र की स्वच्छता के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं । सफाई कर्मियों द्वारा 24 घंटे सभी क्षेत्रों में सड़कों की सफाई और कचरे के संग्रहण का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। ड्यूटी पर लगाए गए अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा स्वच्छता कार्यों की निगरानी की जा रही है।
सचिव ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से भी अनुरोध किया है कि कुंभ मेला में गंदगी ना फैलाएं, कूड़े- कचरे को नजदीकी डस्टबिन में डालें और स्वच्छता में सहयोग देकर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। तीर्थराज प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुंदर महाकुम्भ का अनुभव मिल सके, इसके लिए नगर विकास विभाग की पूरी टीम दिन रात प्रयास कर रही है।
आपको बता दें कि मेला क्षेत्र में 15 हजार से अधिक सफाई कर्मचारी और शहर में 8000 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। मेले से रोज निकलने वाले 400 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण के लिए 1000 गाड़ियाँ लगी हैं। महाकुम्भनगर में नगर विकास विभाग अब तक “11 हज़ार टन” कूड़े का निस्तारण कर चुका है। इसके अलावा 1.5 लाख से अधिक शौचालयों की लगातार सफ़ाई की जा रही है जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या न होने पाए।