अजमेर की ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में मंगलवार (1 अप्रैल) सुबह 11 बजे एक अर्धनग्न युवक तीन तलवारें लेकर पहुंचा, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। युवक की इस हरकत से वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भय फैल गया, और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। हालात तब और बिगड़ गए जब युवक ने तलवारें लहरानी शुरू कर दीं।
इसी दौरान वहाँ आये एक अन्य युवक से उसकी गुत्थमगुत्था हो गई। इसी झगड़े में दूसरा युवक आलम अली पर भारी पड़ा। उसने आलम अली को दबोच लिया। हालांकि आलम अली ने भी उसे मार मार कर लहूलुहान कर दिया था
पुलिस ने लिया हिरासत में
सूचना मिलते ही दरगाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भेजा गया, जहां उसने अपना नाम आलम अली (उत्तर प्रदेश निवासी) बताया। हालांकि, पुलिस अभी उसकी सही पहचान की पुष्टि करने में जुटी हुई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसकी मानसिक स्थिति सामान्य है या नहीं।
सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल
इस घटना के बाद दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दरगाह शरीफ में हमेशा 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहता है, साथ ही दरगाह कमेटी और अंजुमन कमेटी के सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके बावजूद युवक तीन तलवारें लेकर परिसर तक कैसे पहुंच गया? क्या यह सुरक्षा चूक है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है?
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक अचानक दरगाह के अंदर आया और दो तलवारें जमीन पर रख दीं। इसके बाद उसने अपने कपड़े उतार दिए और वहां मौजूद महिलाओं को हटने के लिए कहा। जब एक व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद अन्य लोगों ने मिलकर उसे काबू किया और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।