दिल्ली बीजेपी के विधायक करनैल सिंह ने सदन में पिछली सरकारों के कार्यकाल में बने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के आधार कार्डों की जांच की मांग को उठाया. बीजेपी विधायक ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य सरकारी सुविधाएं देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए करनैल सिंह ने कहा कि, आपदा सरकार के समय हजारों रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में आकर बस गए. इन्हें गलत तरीके से आधार कार्ड, वोटर आईडी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार को इन दस्तावेजों की तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि कौन लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि, अवैध घुसपैठिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा हैं. कई राज्यों में इन घुसपैठियों को राजनीतिक समर्थन देकर बसाया गया और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया.
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां राष्ट्रविरोधी हैं और इन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. बता दें कि, उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से रह रहे कई रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है.