प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले का पांचवां स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बुधवार, 12 फरवरी को होगा। लाखों श्रद्धालुओं के संगम नगरी की ओर बढ़ने के कारण यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए गए हैं, ताकि स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को सुगमता से यात्रा की सुविधा मिल सके।
नो व्हीकल जोन का ऐलान
महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर एक विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके तहत, 11 फरवरी सुबह 4:00 बजे से पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि इस समय से बाहरी वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी, और केवल आकस्मिक सेवाओं को जाने की अनुमति होगी।
वाहन पार्किंग व्यवस्था
महाकुंभ मेला प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि 11 फरवरी की सुबह 4:00 बजे के बाद प्रयागराज शहर में आने वाले वाहनों को संबंधित रूटों की पार्किंग में ही पार्क किया जाएगा। शहर में शाम 5:00 बजे के बाद से नो व्हीकल जोन लागू रहेगा। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट दी जाएगी। मालवाहक वाहनों को ही आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए मेला क्षेत्र में प्रवेश मिलेगा।
यह विशेष यातायात व्यवस्था 12 फरवरी तक लागू रहेगी, जब तक श्रद्धालु मेला क्षेत्र से सुगमतापूर्वक बाहर नहीं निकल जाते। प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश और निकासी पर प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा।
श्रद्धालुओं के सुगम स्नान के लिए व्यवस्था
यह व्यवस्था माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। पुलिस प्रशासन ने इस निर्णय को सुनिश्चित किया है ताकि लाखों श्रद्धालु आसानी से संगम में स्नान कर सकें और कोई भी यातायात समस्या उत्पन्न न हो।