भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया है और इसके साथ ही हिंदुओं के 500 वर्षों के प्रतीक्षा भी खत्म हो गया है. रामलला गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं और उनकी पहली तस्वीर सामने आई है.तस्वीर में रामलला के सिर पर स्वर्णमुकुट है और गले में मोतियों का हार है. इसके अलावा कानों में कुंडल सुशोभित हैं. हाथ में स्वर्ण धनुष-बाण हैं, रामलला को पीली धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की और इसके बाद मूर्ति का अनुष्ठान पूरा किया गया. वहीं, इसके बाद प्रधानमंत्री ने रामलला की आरती की और इस दौरान गर्भगृह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन जी भागवत भी नजर आए.
वहीं, मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं आपका सभी का स्वागत करता हूं. सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन मेरे निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है. यह श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प ही था, जिसने मुझे पूज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति महायज्ञ न केवल सनातन आस्था व विश्वास की परीक्षा का काल रहा, बल्कि संपूर्ण भारत को एकात्मकता के सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्र की सामूहिक चेतना जागरण के ध्येय में भी सफल सिद्ध हुआ. उन्होंने आगे कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की स्थापना भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का आध्यात्मिक अनुष्ठान है, यह 'राष्ट्र मंदिर' है. निःसंदेह! श्री रामलला विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव का ऐतिहासिक अवसर है.
जानकारी के लिए बता दें कि गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन जी भागवत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद हैं.
अयोध्या पहुंचने के बाद प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का बयान आया सामने, कहा-अलौकिक क्षण भावविभोर करने वाला है. दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके है. अब जानकारी आ रही है की राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे पीएम मोदी .
जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन जी भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. वहीं, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं.