प्रेम जैन मेमोरियल ट्रस्ट ने 'प्रेम जैन मेमोरियल एड्रेस' के छठे संस्करण की मेजबानी की, दो नई किताबें लॉन्च कीं
प्रेम जैन मेमोरियल ट्रस्ट ने 24 जनवरी, 2024 को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें प्रतिष्ठित प्रेम जैन मेमोरियल लेक्चर और दो प्रभावशाली पुस्तकों का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली, के सी डी देशमुख ऑडिटोरियम में अयोजित किया गया । मुख्य भाषण क्रिस्टोफर चार्ल्स बेनिंगर द्वारा दिया गया और मुख्य वक्ता माननीय न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल रहे।