पंजाब सरकार ने शुरू कर की घर-घर राशन योजना, करोड़ों लोगो को होगा सीधा फायदा
घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम से जनता को राहत मिलेगी और राशन वितरण में होने वाले भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। मार्कफेड मॉडल-एफपीएस की 800 दुकानें हैं। इसमें से 600 से ज्यादा दुकानें राशन घर-घर वितरण के लिए तैयार है, जबकि शेष 200 दुकानें भी जल्द बनकर तैयार हो जाएंगी। साथ ही एक एडवांस ईपीओएस के इस्तेमाल से राशन वितरण की प्रक्रिया में पार्दर्शिता आएगी। इस योजना से जुड़ी सहायता, शिकायत या प्रतिक्रिया के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 जारी किया गया है।