कौशांबी नपा मंझनपुर अध्यक्ष का रेजिडेंट सर्टिफिकेट हुआ निरस्त
कौशांबी। भाजपा नेता व नगर पालिका मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज की मुस्किले बुधवार को बढ़ गई। प्रशासन ने लंबी जांच प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष के रेजीडेंट सर्टिफिकेट को गलत तरीके से जारी होने का हवाला देकर निरस्त कर दिया। निवास के निरस्त होने के बाद अध्यक्ष के निर्वाचन पर संकट के बादल मड़राने लगे है। एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह के मुताबिक निवास उनके पटल से निरस्त नहीं किया जा सकता। इसके लिए गठित कमेटी ही निर्णय करती है।