पूर्व विधायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौट रहे परिवार की आटो में कार ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत व तीन घायल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी के पूर्व विधायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौट रहे एक परिवार की आटो में कार ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई, लोगो ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जहां देखते ही चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।