कानून गो और लेखपाल पर रिश्वत लेकर मकान नापने का आरोप
कौशांबी। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गुलामीपुर गांव में विवादित जमीन का मामला गरमाता जा रहा है। आरोप है कि मंगलवार को एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे कानून गो और लेखपाल ने एक पक्ष से रिश्वत लेकर पीड़ित का मकान ही नाप दिया। जबकि, विवादित भूमि की नाप और पत्थरगडी अप्रैल 2023 में ही हो चुकी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, आयुक्त के साथ ही डीएम से भी की है।