कौशाम्बी: नेशनल हाइवे पर मिला रक्तरंजित शव, पुलिस जांच में जुटी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे के किनारे गुरुवार को एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल मलाल भायल गांव के पास का है, जहां लगभग 35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई होगी। मृतक का पैर बुरी तरह से कुचल चुका था, जिससे यह संभावना और भी प्रबल हो गई।