घूरी गाँव में मुर्गी फार्म बना काल, दूषित पानी और गंदगी से गाँव में फैली बीमारी
कौशाम्बी। नेवादा ब्लॉक के घूरी गाँव में स्थित मुर्गी फार्म ने मानो अभिशाप का रूप ले लिया है। गाँव की गलियों में फैली बदबू, दूषित पानी और गंदगी ने गाँववासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। तीन दिन पहले ही गाँव के कई लोग इस गंदगी और दूषित पानी के कारण बीमार हो गए थे, जिससे गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह फार्म अब उनके लिए मौत का गढ़ बन चुका है, जहाँ से हर दिन नई बीमारियों की आहट सुनाई देती है।