दलित की जमीन पर अवैध निर्माण का विरोध करने पर भूस्वामी समेत अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
कौशांबी- कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव में एक दलित की जमीन पर बीजेपी नेत्री के सह पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। विरोध करने पर दबंग भूमाफियाओं ने बीजेपी नेत्री के इशारे पर भूस्वामी, उसकी पत्नी, बेटे एवं बीच-करने पहुंचे अधिवक्ता एवं उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। भूस्वामी एवं अधिवक्ता की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया। अधिवक्ता पर जानलेवा हमले की जानकारी होते ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग किया।