डोरमा गांव के प्रधान पर जानलेवा हमला व घर में लूटपाट, शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा गांव में वर्तमान प्रधान पर 30 अगस्त को जानलेवा हमला हुआ था जानलेवा हमले में प्रधान श्रवण कुमार को गंभीर चोटें आई है। उसे गंभीर हालत में मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि सैनी थाना पुलिस ने विपक्षियों से साठगांठ कर उल्टा प्रधान पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। रविवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विपक्षियों द्वारा प्रधान पर जानलेवा हमला घर मे तोड़फोड़ व लूट का आरोप लगाकर अफसर से शिकायत की है।