सिराथू तहसील के राम किशन का विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चयन
सिराथू तहसील के राम किशन का चयन वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप के 100 प्लस कैटेगरी में हुआ है, और वे कजाकिस्तान के अस्थाना शहर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस चैंपियनशिप में कुल 7 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे, जिनमें से राम किशन को विशेष उम्मीदें हैं।