सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार अब उठा रहे हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज

2022 में हल्की बारिश में गिरी थी दीवाल जिसमे दबकर हुई थी 76 भेड़ों की मौत _______________________________________________तत्कालीन एसडीएम प्रखर उत्तम की तहरीर पर ठेकेदार और जेई के खिलाफ लिखा गया था मुकदमा _____________________________________________________कौशांबी। नगर पालिका मंझनपुर का विवाद गहराता ही जा रहा है आए दिन किसी न किसी बात को लेकर नगर पालिका परिषद में धरना प्रदर्शन होता रहता है। कभी काम न होने को लेकर सभासद प्रदर्शन करते हैं तो कभी अपना पैसा पाने के लिए ठेकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा मामला बुधवार का है जब एक हिंदू संगठन नगर पालिका मंझनपुर में धरना प्रदर्शन करने के लिए बैठ गया। आरोप है कि उनके द्वारा नगर पालिका प्रशासन से जन सूचना की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका परिषद जन सूचना देने में हिलावली कर रहा है। आरोप है कि तत्कालीन ईओ और जेई सूचना देने में हीला हवाली कर रहे हैं उनका कहना है की यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे।

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day