राउरकेला आबकारी विभाग द्वारा विदेशी शराब के दुकानों पर औचक निरीक्षण
अबकारी विभाग के एक टीम ने राउरकेला व आस पास के सभी बिदेशी शराब के दुकानों पर औचक निरिक्षण कर, शराब के बोतलों पर दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर यह सुनिश्चित किया गया की जो शराब इन दुकानों में बेची जा रही है, यह नकली है या असली l