ऐतिहासिक चटर्जी परेड ग्राउंड फतेहगढ़ में अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड
अग्निवीर लवप्रीत सिंह ने पासिंग आउट परेड का नेतृत्व किया। सिख लाई रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एमके जैन ने परेड की समीक्षा की, जिसमें अग्निवीरों के बीच ड्रिल, टर्नआउट, अनुशासन और जोश के उत्कृष्ट मानकों का प्रदर्शन किया गया।