26 दिसंबर: "जेलर - कोई अंतिम इच्छा ? उत्तर - अंतिम इच्छा उस हत्यारे को मारने की थी, वो पूरी हो गई", जन्मजयंती वीर बलिदानी उधम सिंह जी
वीरता , शौर्य के प्रतीक महा बलिदानी और सदा सदा के लिए अमर हो गए उधम सिंह जी को आज उनके जन्म दिवस पर सुदर्शन न्यूज का बारम्बार नमन , वन्दन और अभिनंदन करते है और ऐसे वीरों को उनके वास्तविक सम्मान दिलाने का संकल्प भी लेते है.