भारतीय सेना के नायक हवलदार बलदेव सिंह का 93 वर्ष की आयु में निधन, वीरता के साथ की देश की सेवा
भारतीय सेना के प्रतिष्ठित युद्ध नायक और वरिष्ठ सैनिक हवलदार बलदेव सिंह (सेवानिवृत्त),का 93 वर्ष की आयु में 6 जनवरी, 2025 को अपने गृह नगर नौशेरा में स्वाभाविक कारणों से निधन हो गए।