6 फरवरी : 9 सैनिकों के साथ 250 पाकिस्तानियों को मार कर आज ही अमर हो गए थे परमवीर नायक यदुनाथ सिंह जी और सुरक्षित रहा कश्मीर
आज वीरो के उस परमवीर नायक यदुनाथ सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर बारम्बार नमन करते हुए उनकी यशगाथा को सदा सदा के लिए अमर रखने का संकल्प सुदर्शन परिवार लेता है. नायक यदुनाथ सिंह जी अमर रहें , जय हिन्द की सेना.