महासागर की लहरों में लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना का जन्मदिन, तूफानी समुद्र में किया आयोजन
लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना का जन्मदिन, दक्षिणी महासागरों की कठिन परिस्थितियों में, जहां विशाल लहरें और निरंतर चलने वाली हवाएं नविका सागर परिक्रमा II के दो सदस्यों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रही थीं, अदम्य उत्साह के साथ मनाया गया।