राजपूत रेजिमेंट की 5वीं बटालियन ने मनाई 200वीं वर्षगांठ, साहस और बलिदान का सम्मान
राजपूत रेजिमेंट की 5वीं बटालियन ने अपनी शानदार 200वीं वर्षगांठ के जश्न को एक गंभीर पुष्पांजलि समारोह और परगवाल में शहीदों के साथ बातचीत के साथ मनाया। इस कार्यक्रम की शोभा मेजर जनरल एस.एस. जाखर (रिटायर्ड) और कर्नल दहिया ने बढ़ाई, जिन्होंने रेजिमेंट के समृद्ध इतिहास और बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।