बाबा साहेब अंबेडकर के जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने अपना जनाधार वापस पाने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इसके तहत पार्टी एक नई रणनीति लेकर आई है। यह रणनीति पार्टी के लिए पिछले चुनावी जीत में महत्वपूर्ण साबित हुई है। दरअसल, दिल्ली की चार अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीटों समेत जहां-जहां दलितों की अच्छी खासी आबादी है। वहां आम आदमी पार्टी को या तो हार का सामना करना पड़ा या फिर वोट प्रतिशत बहुत तेजी से घटा है। दिल्ली में दलित वोट चुनावों में निर्णायक माना जाता है। इसलिए अब आम आदमी पार्टी दलितों के बीच फिर से अपनी पकड़ मजबूत बनाने की योजना पर काम कर रही है।