UP News: BJP ने 70 संगठनात्मक इकाइयों में जिलाध्यीक्षों का किया ऐलान, पांच महिलाएं भी शामिल
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने जानकारी दी कि, प्रदेश में 70 जिलाध्येक्षों की रविवार को घोषणा की गयी है. इन जिलाध्यलक्षों में 39 सामान्यज वर्ग के, 25 अन्य पिछड़ा वर्ग और छह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं.