भारत–किरगिज़स्तान संयुक्त विशेष बल अभ्यास KHANJAR-XII समाप्त, टोकमोक में हुआ समापन
हाल ही में किरगिजस्तान के टोकमोक में संपन्न हुआ KHANJAR-XII जिसमें भारत के रक्षा बलों, स्पेशल फोर्सेस ने किर्गिज सैनिकों के साथ विभिन्न प्रकार के युद्धाव्यासों में हिस्सा लिया, जिसमें आतंकवाद विरोधी, स्नाइपिंग तथा विभिन्न युद्ध कलाओं का परिचय दिया ।