मणिपुर के जिलों में छापेमारी: सेना और असम राइफल्स का संयुक्त ऑपरेशन, बड़ी संख्या में हथियार बरामद
भारत की सेना और असम राइफल्स की इकाइयों ने, जो कि स्पियर कोर के अधीन थीं, 22 मार्च से 25 मार्च 2025 के बीच मणिपुर के कचिंग, इम्फाल पश्चिम, इम्फाल पूर्व, सेनापति और बिष्णुपुर जिलों में सूचना आधारित संयुक्त अभियानों का संचालन किया।