गाडी चोरी कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड , 05 सदस्य गिरफ्तार,।
थाना कोतवाली नगर पुलिस व एन्टी थेप्ट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई गाडी चोरी की घटनाओं का सफल अनावऱण करते हुये गाडियो को चोरी कर काटकर स्क्रेप कर बेचने वाले गैंग का भंडाफोड करते हुए गैंग के 05 सदस्यो को किया गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से नगदी 1,50,000/- रुपये व 06 अदद नम्बर प्लेट मालवाहक वाहन, गाडियो के बॉडी पार्ट (टायर, कमानी, इंजन, खिडकी, बैट्री आदि),07 मोबाइल फोन, क्रेटा कार व अन्य कागजात आदि बरामद