हस्तकला उद्योग केंद्रों के विकास हेतु बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने शाहनवाज हुसैन से विस्तृत चर्चा किया
विवेक ठाकुर ने पटना के परेव स्थित कांस-पीतल बर्तन हस्तकला उद्योग, औरंगाबाद के ओबरा स्थित कालीन हस्तकला उद्योग, नवादा के कादिरगंज स्थित सिल्क-तस्सर कपड़ा हथकरघा उद्योग तथा पटना के पालीगंज स्थित सिगोरी में कॉटन कपड़ा हथकरघा उद्योग के विकास एवं बिहार के विकास हेतु अन्य प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा किया