टकराव के रास्ते बढ़ना चाहती हेमंत सरकार, कल भाजपा के हजारों कार्यकर्ता करेंगे विधानसभा का घेराव - दीपक प्रकाश
दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार के इशारे पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा भवन में नमाज कक्ष का लिखित आवंटन करके अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय लिया है। इस निर्णय ने अन्य समुदाय के लोगों को आहत किया है।श्री प्रकाश ने कहा कि मॉनसून सत्र में विपक्षी विधायक लगातार स्पीकर से निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे परंतु राज्य सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्यक्ष मौन अपने निर्णय पर अडिग हैं।