घाटी में आतंकियों का सफाया जारी, उरी में सेना ने पिछले 9 दिनों में 7 आतंकियों को किया ढ़ेर
जम्मू-कश्मीर में सेना की लगातार सफाई अभियान जारी है। भारतीय वीरों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में पिछले 9 दिनों में 7 आतंकियों को ढ़ेर किया है। इस बात की जानकारी 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीरेन्द्र वत्स ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उनके मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद भारतीय सेना सघन तलाशी अभियान चला रही थी। जिसमें उन्हें इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना को आज भी एक आतंकी ढ़ेर करने में सफलता मिली है।