Sardar Vallabh Bhai Patel - यूँ ही कोई लौह पुरुष थोड़ी बन जाता .... जतन, संघर्ष, समर्पण, राष्ट्र प्रेम की प्रतिमूर्ति ''सरदार पटेल'' को उनकी जयंती पर नमन
सरदार वल्लभ भाई पटेल - आपकी अच्छाई आपके मार्ग में बाधक है। इसलिए अपनी आँखों को क्रोध से लाल होने दीजिये, और अन्याय का सामना मजबूत हाथों से कीजिये। यहाँ तक कि यदि हम हज़ारों की दौलत गवां दें। और हमारा जीवन बलिदान हो जाए, हमें मुस्कुराते रहना चाहिए और ईश्वर एवं सत्य में विश्वास रखकर प्रसन्न रहना चाहिए।