अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के 74वें स्थापना दिवस और राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से मनाया
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आज स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस को जनपद सोनभद्र के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्थापना काल से लगातार विद्यार्थी वर्ग के अंदर ज्ञान शील एकता के भाव को भरकर छात्र शक्ति को राष्ट्र के एक बड़े शक्ति के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रहा है। समाज निर्माण में विद्यार्थी की भूमिका हमेशा से अग्रणी रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से निकलकर भारतीय राजनीतिक पटल पर अमित छाप छोड़ने वाले बड़े-बड़े राजनेताओं का नाम शामिल है।