राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए कोदई में खोला गया कार्यालय
सोनभद्र। सरकार के मंशा के अनुरूप महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को समुह सखी बनाकर उनको आर्थिक मदद की जा रही हैं ताकि महिलाएं अपने गांवों में छोटे रोजगार शुरू कर सकें। जनपद सोनभद्र आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के साथ ही दुर्गम पहाड़ों से घिरा हुआ हैं। कुछ क्षेत्रों की महिलाएं तो कई कई महीनों तक बाजार और मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाती हैं। तमाम कठिनाइयों के बीच महिलाएं कड़ी मेहनत कर अपने आजिविका चलाती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर नगवा प्रमुख आलोक सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अधिकारी अरून जौहरी से बात कर एक कार्यालय ग्राम पंचायत कोदई में खोलने का आग्रह किया।