सरकार द्वारा नवयुवक, युवतियों को रोजगार, उद्यम से जोड़कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा रहा:- प्रभारी मंत्री
केन्द्र सरकार ने नौ वर्ष में देश की गरीब जनता सभी योजनाओं से लाभान्वित कियाः-राठौर
सरकार द्वारा नवयुवक, युवतियों को रोजगार, उद्यम से जोड़कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जा रहा:- प्रभारी मंत्री
हरदोई, 19 जून 2023ः- भारत सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के अतंर्गत रसखान प्रेक्षागृह में मिनी किट बीज, आवास, टूल किट, ट्राईसाईकिल, शौचालय, आजिविका मिशन के पात्रों को स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने अपने नौ वर्ष के कार्यकाल में देश की गरीब जनता को रसोई गैस, आवास, बिजली, प्रधानमंत्री किसान आदि योजनाओं के माध्यम लाभान्वित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार का भष्टाचार नहीं हुआ है और नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के सबसे निचले पायदान के व्यक्ति को बिना भेदभाव के सभी योजनाआंे का लाभ दिया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि भारत सरकार के कार्यो की आज विदेश में चर्चा रही है, क्योकि सरकार ने नवयुवक-युवतियों को रोजगार, उद्यम आदि से जोड़ कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया हैै।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराया जा रहा है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए समूह आदि योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मा0 एमएलसी अशोक अग्रवाल ने भी भारत एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया तथा अपनी विधायक निधि से प्रेक्षागृह के जीर्णोधार हेतु धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर मा0 मंत्री के साथ सभी जनप्रनिधियों ने पात्र लोगों को मिनी किट बीज, आवास, टूल किट, ट्राईसाईकिल, शौचालय, आजिविका मिशन के स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा टैक्टर लाभार्थी को टैक्टर चाबी प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी तथा नमामि गंगे के अशोक कुमार सिंह एवं अजीत सिंह बब्बन, गंगेश पाठक आदि भाजपा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-------------------------