सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने गरीब महिला को दिलाया हक , कई वर्ष बाद पट्टाधारक को अपनी जमीन पर मिला कब्जा*

*अमित श्रीवास्तव : सूदर्शन न्यूज़ , राष्ट्रीय TV चैनेल , हरदोई , उत्तर प्रदेश : 9453473500* एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने गरीब महिला को दिलाया हक , कई वर्ष बाद पट्टाधारक को अपनी जमीन पर मिला कब्जा* *एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने गरीब महिला को दिलाया उसका हक , 30 वर्ष बाद पट्टाधारक को अपनी जमीन पर मिला कब्जा* हरदोई लोकेशन : माह के चतुर्थ शनिवार पर आयोजित होने वाले संपूर्ण थाना समाधान दिवस के तहत कोतवाली देहात में एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला फरियादियों को सुन रही थी तभी एक गरीब महिला जिसका नाम श्यामा देवी था अपनी फरियाद लेकर एसडीम के पास पहुंची तथा 2019 में हुए जमीन के पट्टे में उसके पट्टे की जमीन पर उसका कब्जा न दिलाए जाने को लेकर उसने फरियाद लगाई । इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर श्रीमती शुक्ला ने नायब तहसीलदार ,कानूनगो व लेखपालों की टीम तथा पुलिस बल को साथ लेकर थाना दिवस के बाद मौके पर पहुंची तथा गांव अटवा असिगांव में पहुंचकर 2019 में हुए 135 पट्टे धारकों में से लगभग 2 दर्जन से अधिक पट्टे धारकों का पैमाइश करवा कर तुरंत कब्जा दिलाया तथा शेष पट्टेधारकों को तीन दिन के अंदर कब्जा दिलाए जाने के कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा कब्जे के एक मामले में लगभग 30 वर्षों के बाद राजेश कुमार सिंह को मौके पर भी थाकबंदी के हुए आदेश के आधार पर कब्जा दिलाया गया। गरीब महिला श्यामा देवी को उनके पट्टे का कब्जा मिला तो उनके मुंह से अनायास ही एसडीएम सदर सहित पूरी टीम के लिए दुआएं निकल पड़ीं। श्रीमती देवी का कहना था कि वह काफी दिनों से पट्टे पर कब्जा दिलाए जाने की गुहार लगा रही थी। भटक रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इस संबंध में एसडीएम सदर श्रीमती शुक्ला ने बताया कि 2019 में अटवा असिगांव में 135 पट्टे हुए थे जिसमें कुछ ही लोगों को पट्टे पर कब्जा मिल पाने की जानकारी उन्हें हुई, शेष लोग पट्टा का कब्जा पाने से वंचित थे उनके संज्ञान में आते ही वे मौके पर पहुंची तथा 2 दर्जन से अधिक पट्टा धारकों को तत्काल कब्जा दिला दिया है जो पट्टे धारक बचे हैं उनको पैमाइश करा कर तीन दिन के अंदर कब्जा दिलाये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी। एसडीएम ने बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी के निर्देशन में आम जनमानस की समस्या को सुनकर उसका निस्तारण कराया जाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। *स्वाति शुक्ला SDM सदर ने 135 पट्टा धारकों को स्वयं मौके पर जाकर कब्जा दिलाया अटवा असिगवा गाँव का मामला* आपको बता दें सरकार द्वारा पट्टा गरीबो को दिए गए थे पर जिनको मिले पट्टा उनको कब्जा नहीं मिल पा रहा था वहीं थाना कोतवाली देहात आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत मिली तो अटवा असिगवा गाँव जा कर स्वयं पट्टा धारकों को कब्जा दिलवाया जिसे ग्रामीण गरीब पट्टाधारकों को उनका हक दिलाकर कब्जा पाकर सभी बहोत खुश हुए । sdm स्वाति शुक्ला जी की इस कार्यवाही से ग्रामीण पट्टा धारकों में खुशी की लहर जगाने की इस कार्यवाही की हर जगह प्रशंशा हो रही है । श्यामा नाम की व्रद्ध महिला ने दुआ दी SDM सदर स्वाति शुक्ला ने तत्काल कार्यवाही कर एक अच्छे अधिकारी का फर्ज निभाया है ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता है हर जगह औरो को भी इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए । *बाइट / फोटोज - स्वाति शुक्ला SDM सदर , जिला हरदोई

Boost News

Rs. 0

Boost News Position in Website
ALL Category Price Per Day