गड्ढा मुक्ति अभियान का किया रियलिटी चेक, जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सबसे अधिक गड्ढे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार दीपावली से पहले प्रदेश के सभी जनपदों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं इसी कड़ी में जनपद मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग महावीर चौक से लेकर सर्कुलर रोड पर जहा कई प्रतिष्ठित स्कूल, कोलिज, व अस्पताल संचालित है पर सड़क की हालत बेहद खराब है। जनपद के आल्हा अफसर इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन अपने कार्यालय आते जाते हैं साथ ही जनपद के सत्ताधारी जनप्रतिनिधि भी अधिकांश इसी रास्ते से आते जाते हैं।