Muzaffarnagar police ने ध्वस्त किया अंतरराज्य वाहन चोर गैंग का साम्राज्य, शहजाद, जावेद, इरफान सहित 6 गिरफ्तार, 14 लग्जरी कारें बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है थाना सिविल लाइन व एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में एक ऐसे अंतर lराज्य गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो आधुनिक डिवाइस व उपकरणों के माध्यम से मिनटो में लक्जरी गाड़ियां वी बाइक चोरी कर लिया करते थे उनके कब्जे से 14 लग्जरी कारें व बाइक बरामद की गई है, पुलिस ने 6 आरोपियों जिसमें इरफान शहजाद जावेद रफीक शादाब व शोएब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।