सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: CRPF सेंटर में रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को मिली राष्ट्र के लिए समर्पित रहने की शिक्षा, PM मोदी और केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

दिल्ली के शौर्य केंद्र में CRPF द्वारा आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को मिली राष्ट्र के लिए सदा समर्पित रहने की शिक्षा।

Ravi Rohan
  • Dec 25 2024 10:07AM

देश की आंतरिक सुरक्षा के सबसे बड़े स्तम्भ CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के नई दिल्ली स्थिति शौर्य सभागार में 14वें रोजगार मेले का सोमवार (23 दिसंबर) को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रव्यापी था जो कि देश के अलग-अलग 45 स्थानों पर आयोजित हुआ था।

भारत से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए सतत प्रयासरत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी मंत्रिमंडल के अथक परिश्रम से 23 दिसंबर को 71 हजार से अधिक युवाओं को अलग-अलग सरकारी क्षेत्रों में नियुक्ति पत्र बाँटे गए। 

भारत सरकार के इसी महाभियान में सहयोगी CRPF भी बनी। देश के गद्दारों के छक्के छुड़ा देने वाले इस बल ने देश के कर्णधारों को एक मंच दिया। दिल्ली के वसंत कुञ्ज में इस मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे मौजूद रहीं। उन्होंने वैदिक विधान से दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी मंच पर CRPF के अपर महानिदेशक IPS दीपक कुमार भी थे जिन्होंने देश की ही तरह पर्यावरण की भी सुरक्षा का संदेश देते हुए रक्षा निखिल खड़से का स्वागत एक पौधा देकर किया। 

कार्यक्रम के मध्य में पहले केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन देश भर के रोजगार मेला सेंटरों को सम्बोधित किया। PM मोदी के सम्बोधन में युवाओं के राष्ट्र के विकास में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया। सभागार में मौजूद युवाओं ने भी तालियाँ बजा कर प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन किया। बेहद सधे अंदाज में मंच संभाल रही CRPF की सहायक कमांडेंट अनुभा ने जब चयनित अभ्यर्थियों से  उनके लक्ष्य के बारे में पूछा तो जवाब आया, "देश की सेवा।"

भारत की युवा शक्ति को सशक्त बनाने के इस अभियान से जुड़ कर रक्षा निखिल खड़से सहित CRPF के तमाम अधिकारियों ने अपने-अपने सम्बोधन में प्रसन्नता जताई। इस दौरान सभागार में सैकड़ो युवा मौजूद थे जो बैंकिंग, बीमा, वित्त और रक्षा जैसे सरकारी क्षेत्रों में चयनित हो कर राष्ट्र को मजबूत करने के लिए उतावले थे। सुदर्शन न्यूज़ से बात करते हुए इन सभी ने भारत सरकार की योजनाओं और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आयोजन से खुद को बेहद खुश और संतुष्ट बताया। इन अभ्यर्थियों के माता-पिता और भाई बहन भी इस मौके पर ख़ुशी से भावुक नजर आए। 

चयनित अभ्यर्थियों में से 25 को केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने नियुक्ति पत्र दे कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस सफल अभ्यर्थियों में अच्छी खासी तादाद नारी शक्ति की रही। सभागार में मौजूद विभिन्न सेवाओं में चयनित  कुल 172 युवाओं को CRPF एक IG आईपीएस अजय कुमार यादव, DIG विनय कुमार सिंह ने भी मिल कर बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। अंत में मंत्री रक्षा निखिल खड़से सहित सभी अधिकारियों ने नवनियुक्त कर्मियों के साथ सामूहिक फोटोग्राफी भी करवाई।   

14वें रोजगार मेला 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से न सिर्फ सुरक्षा बल्कि सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया। शौर्य सेंटर में आने वाले चयनित युवाओं, उनके माता-पिता व मीडियाकर्मियों के बैठने, अपने विचार रखने व भोजन आदि का ससम्मान ध्यान रखा गया। अमूमन शत्रुओं के लिए सख्त मिजाज रखने वाली CRPF के इस रूप ने वहाँ मौजूद लोगों में इस केंद्रीय बल के लिए और ज्यादा सम्मान बढ़ाया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार