गुजरात के नारदीपुर में भगवान श्रीराम के विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान आयोजित हिन्दू एकता सभा को धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने संबोधित किया। नारदीपुर में सुरेश चव्हाणके जी का भव्य स्वागत हुआ। बुधवार 25 दिसंबर को आयोजित सभा में सुरेश चव्हाणके जी ने नारदीपुर में नवनिर्मित मंदिर के नक्काशियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, "मंदिर की शोभा देखकर ही पता चल रहा है कि यहाँ साक्षात रामजी यहाँ आने वाले हैं, सिर्फ मूर्ति नहीं लगने वाली है। भगवान ने आपकी सेवा स्वीकार की है।"
मंदिरों के ऊपर मस्जिद, तबेले, रेस्तरा, दुकानें बनाए गए
नारदीपुर नगर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि, नारदीपुर साक्षात हिन्दू राष्ट्र है, यहाँ कोई जिहादी नहीं है, यहाँ कोई मीनार नहीं है। आज 25 दिसंबर है, और इस शहर में कोई संता क्लाउज वाला नहीं है, बल्कि यहाँ संतों के क्लोज वालें लोग हैं। आज पाकिस्तान में मंदिर इसलिए नहीं है क्योंकि वहाँ हिन्दू नहीं है। संभल में मंदिर मिल रहे हैं। जहां खोदो वहाँ मंदिर मिल रहा है। मंदिरों के ऊपर मस्जिद, तबेले, रेस्तरा, दुकानें बनाए गए। मंदिरों को मिट्टी से ढक दिया गया। कानपुर में 125 मंदिर मिल गए, संभल में 150 फुट नीचे जमीन में पुरानी रानी की बवारी मिली। सब कुछ दबा कर रखा क्योंकि वहाँ हिन्दू नहीं रहा।
2048 में हिन्दुस्थान में हिन्दू अल्पसंख्यक होगा
धर्मयोद्धा डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने कहा, आंकड़ा ये है कि अभी 2024 में भारत में हिन्दू 13 राज्यों में अल्पसंख्यक है, साल 2048 में पूरे हिन्दुस्थान में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएगा। 2048 सुन कर बहुत लोग आराम फरमाने लगते हैं। लेकिन साल-दर-साल देश के अलग अलग शहरों में हिंदुओं की जनसंख्य घट रही है और बाहर से मुसलमान लोग देश में बसाये जा रहे हैं।
डॉ सुरेश चव्हाणके जी ने बताया कि, "आज गुजरात को 'मोदी का गुजरात' कहा जा रहा है, 20 वर्षों बाद गुजरात को 'मुल्ला का गुजरात' कहा जाएगा। और ये रुक नहीं सकता है क्योंकि 'पाकिस्तान नहीं बनने देंगे' ये कहने वाले भी रोक नहीं सकें। इसकी वजह ये है कि हिन्दू बच्चे पैदा नहीं करते हैं।"
लोकतंत्र में हिंदुओं को जीवित रहना है तो...
श्री सुरेश चव्हाणके जी ने दावा करते हुए बताया, "चुनाव तभी तक होंगे जब तक हिन्दुस्थान में हिन्दू होंगे, अगर हिंदुओं का यही बर्थ-रेट नहीं बढ़ा तो ज्यादा से ज्यादा चार चुनाव इस देश में होंगे। 4 चुनाव के बाद हिन्दुस्थान में नहीं होगा कोई चुनाव नहीं होगा। पाकिस्तान में, बांग्लादेश में, अफगानिस्तान में जो चुनाव होते हैं, उसको डेमोक्रेसी नहीं कहते हैं। यानी लोकतंत्र में हिंदुओं को जीवित रहना है तो जनसंख्या पर काम करना होगा।"
नारदीपुर के मंच से श्री सुरेश जी ने देश के PM नरेंद्र मोदी से लोगों के साथ मिलकर अपील किया कि इस देश में 'एक पत्नी और दो बच्चे का कानून' लाया जाए। आज हिन्दुस्थान का हिन्दू समाज ICU में है। इसे संख्या में मजबूत करना होगा। जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा और घुसपैठियों को देश से बाहर निकालना होगा।