हाल ही में आए विनाशकारी भूकंप के बाद, म्यांमार के मांडले में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारतीय सेना का "ऑपरेशन ब्रह्मा" पीड़ितों के लिए किसी जीवनरेखा से कम साबित नहीं हो रहा है। भारतीय सेना द्वारा स्थापित फील्ड अस्पताल लगातार घायलों और जरूरतमंदों को मेडिकल सहायता और मानवीय राहत पहुंचा रहा है।
मरीजों की बढ़ती संख्या, सेना की तत्परता
8 अप्रैल की शाम तक के अपडेट के अनुसार भारतीय सेना के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने जबरदस्त सेवा भाव दिखाते हुए बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया है।
कुल मरीजों का इलाज: 258
अस्पताल में भर्ती: 37
डिस्चार्ज: 00 (इलाज जारी)
लैब जांचें: 698
एक्स-रे: 150
छोटी सर्जरी: 27
बड़ी सर्जरी: 06
इन आंकड़ों के साथ ही ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत अब तक कुल 1,370 लोगों का इलाज हो चुका है।
संकट की घड़ी में भारतीय सेना बना सहारा
भारतीय सेना की यह मुहिम म्यांमार के लोगों के लिए राहत की किरण बनकर आई है। सेना न केवल तुरंत इलाज मुहैया करा रही है, बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही है कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे।
सेना के अधिकारियों का कहना है कि वे तब तक वहां रहेंगे जब तक हर जरूरतमंद को पूरा इलाज और मदद नहीं मिल जाती। सेना की फुर्ती और समर्पण यह दिखाता है कि भारत, पड़ोसी देश म्यांमार के कठिन समय में मजबूती से उसके साथ खड़ा है।