भारत-नेपाल सीमा से सटे कुण्डवाचैनपुर इलाके में बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, रक्सौल-दरभंगा रेलखंड पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मो. इमदुल्लाह और अरमान को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक मदरसे में पढ़ाई करते हैं और उनके पास से दर्जनों रेल ट्रैक पेंडुलम बरामद किए गए हैं. आशंका है कि यह देश विरोधी साजिश के तहत किसी बड़े ट्रेन हादसे को अंजाम देने की तैयारी थी. जैसे ही इस घटना की खबर सामने आई, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. फिलहाल खुफिया एजेंसियां और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. इस मामले में विदेशी साजिश की भी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, RPF की टीम ने मदरसे के दोनों छात्रों मो. इमदुल्लाह और अरमान को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि कुण्डवा चैनपुर रेलवे स्टेशन के पास ही मो. इमदुल्लाह और अरमान को पेंडुलम के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन छात्रों का असल मकसद क्या था और पेंडुलम उनके पास कहां से आए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं,पकड़े गए मो. इमदुल्लाह और अरमान को साथ लेकर पुलिस रेलवे ट्रैक की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं है? ग्रामीणों के सहयोग से रेलवे लाइन के दर्जनों पेंडुलम क्लिप के साथ मो. इमदुल्लाह और अरमान को पकड़ा गया है. हालांकि मो. इमदुल्लाह और अरमान को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ा जबकि कुछ और युवक भागने में सफल रहे.
पकड़े गए दोनो युवक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज निवासी मो. इमदुल्लाह और घोड़ासहन के घोंघीया निवासी मो. अरमान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मो. इमदुल्लाह और अरमान खरूही गांव स्थित मदरसा में पढ़ाई करते है. बहरहाल आरपीएफ के जवान दोनो युवकों से पूछताछ कर रहे हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या ये महज छेड़छाड़ थी या किसी बड़ी आतंकी साजिश की शुरुआत? सवाल कई हैं, जवाब तलाशे जा रहे हैं.