76वां गणतंत्र दिवस नागालैंड राज्य के NCC परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण समारोह कोहिमा स्थित ग्रुप मुख्यालय, कोहिमा, मोकोकचुंग, दीमापुर और विभिन्न स्थानों तथा जिला मुख्यालयों पर उत्साह और देशभक्ति के जोश के साथ आयोजित किए गए।
कैडेट्स ने राज्य सचिवालय परेड मैदान में आयोजित समारोह के दौरान प्रभावशाली मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसमें उच्च मानकों की प्रशिक्षण और उत्कृष्ट टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए माननीय राज्यपाल श्री ला गणेशन को सलामी दी।
NCC दस्ता, जो जूनियर अंडर ऑफिसर Ngepkhao S द्वारा कोहिमा कॉलेज से नेतृत्व किया गया, अप्रशस्त्र दलों में विजेता रहा। लेफ्टिनेंट वेंगोतालू वेरो के पर्यवेक्षण में कैडेट्स को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र और ₹17,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। NCC मार्चिंग दस्ता को दर्शकों द्वारा जोरदार प्रशंसा प्राप्त हुई और विशिष्ट जनों द्वारा सराहा गया।