सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गाजीपुर: चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गाजीपुर में चकबन्दी अधिकारी गजाधर सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी, जिसकी जांच में आरोप की पुष्टि हुई।

अमरेन्द्र प्रताप सिंह
  • Sep 30 2024 5:13PM

गाजीपुर: चकबन्दी अधिकारी (राजपत्रित) गजाधर सिंह को सोमवार को उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता विनीत कुमार राय ने 22 अगस्त 2024 को ग्राम सभा मौधियां में चकबन्दी के दौरान सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर गजाधर सिंह ने शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी। विनीत कुमार राय ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी से शिकायत की।

लिखित शिकायत के आधार पर जांच की गई, जिसमें आरोप की पुष्टि हुई। आज 30 सितंबर 2024 को गजाधर सिंह को विनीत कुमार राय से 15,000 रुपये लेते हुए लवजी सिंह के किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया।

गजाधर सिंह के खिलाफ थाना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान वाराणसी में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सतर्कता अधिष्ठान भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करता है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाए, तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार