महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने बागी नेताओं को लेकर बड़ी बात कही है। फडणवीस ने कहा कि ये बीजेपी के अपने लोग हैं जिन्हें समझाने में पार्टी सफल होगी। उन्होंने कहा कि कई बार टिकट आवंटन को लेकर असंतोष होता है। किंतु, हमें विश्वास है कि हम सभी को पार्टी के हित में कार्य करने के लिए राजी कर लेंगे। सनद रहे कि फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं। जब उन्हें मुबंई में पार्टी के बागी नेताओं के सात हुई बैठक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं। भारतीय जनता पार्टी संगठन के आधार पर चलती है और हमारे कार्यकर्ता हमें जीत दिलाते हैं।
फडणवीस ने क्या कहा?
फडणवीस ने कहा कि पिछले 30-32 सालों से वह दिवाली के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नागपुर में पार्टी कार्यालय में पूजा के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ में भोजन करते हैं। यह हमारी परंपरा है। पिछले दो वर्षों से मैं नहीं जा पाया। किंतु, आज मैं फिर से पार्टी कार्यालय आया हूं और कार्यकर्ताओं से मिलकर बहुत खुश हूं।
23 नवंबर को होगी मतगणना
सनद रहे कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। 23 नवंबर को मतगणना होगी। महाराष्ट्र के डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विश्वास जताया कि वह बागी नेताओं को पार्टी हित में कार्य करने के लिए मनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अपने लोग हैं और उन्हें समझाना पार्टी की जिम्मेदारी है।