भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज यानी मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा की बिजवासन में अनेक आम आदमी पार्टी पदाधिकारी जल माफिया चला रहे हैं जिसे स्थानीय विधायक भूपिन्दर जून का संरक्षण प्राप्त है।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा की 9 एवं 10 नवम्बर की बीच रात्रि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल कर AAP के स्थानीय वार्ड अध्यक्ष अरूण शर्मा द्वारा करवाये जा रहे अवैध बोरबेल की घटना को उजागर किया और साथ ही आम आदमी पार्टी द्वारा टैंकर माफियाओं के साथ मिलकर पीने के पानी के नाम पर किए जा रहे धंधे का पर्दाफ़ाश किया।
संवाददाता सम्मेलन का संयोजन कर रहे दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि जिस तरह बिजवासन में स्थानीय विधायक के संरक्षण में जल माफिया फल फूल रहा है उसी तरह दक्षिण दिल्ली एवं पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में जल माफिया सक्रिय है जिसका खास उदाहरण हैं "आप" विधायक प्रकाश जरवाल जो एक जल टैंकर मालिक से उगाही एवं उसकी आत्महत्या के दोषी पाये गये हैं। प्रेस वार्ता में बीजवासन से निगम पार्षद जयवीर राणा और कापसहेड़ा मंडल भाजपा के अध्यक्ष तजिन्दर यादव जो 9/10 नवम्बर को "आप" कार्यकर्ताओं के हमले मे घायल हुए भी उपस्थित थे।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि 9 नवंबर की रात 12.30 बजे बिजवासन मंडल आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा और आप के अन्य पदाधिकारी मिलकर एन.जी.टी. की गाइड लाइन का उल्नाघन करते हुए बोरवेल की खुदाई करवा रहे थे जिसका क्षेत्रवासियों ने विरोध किया।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का साफ़ कहना था कि अगर बोरवेल हो जाता है तो यहाँ से विधायक अपने आदमियों के माध्यम से पूरे एरिया का सामान्य पानी रोकवाकर टैंकर माफिया के ऊपर निर्भर रहने को मजबूर करेंगे।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कपासहेड़ा एरिया में जलबोर्ड की पीने के पानी की सप्लाई नही है और उस क्षेत्र में जलबोर्ड ने कोई भी बोरबेल नहीं लगवाया और इसी का लाभ उठा कर से वहाँ आम आदमी पार्टी का मण्डल अध्यक्ष अरुण शर्मा प्राइवेट बोरवेल करके लोगों को पानी ख़रीदने को मजबूर करता है।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस लूट के ख़िलाफ़ स्थानीय लोगों ने आवाज़ उठाई और हमारे स्थानीय मंडल अध्यक्ष ने इसपर जब रोकने की कोशिश की तो उनपर जानलेवा हमला किया गया जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं अन्य साथियों के ख़िलाफ़ एफ.आई.आर. दर्ज हुई है।
बिधूड़ी ने कहा कि यह घटना जब सामने आई तो हमने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली तो पता चला यह ट्यूबल लगाने के लिए अप्रूवल ना तो डीएम से लिय गया और ना ही जलबोर्ड से। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली कि ऐसे कई ट्यूबल एरिया में लगाकर टैंकर माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके बाद हमने इसके बारे में जब शिकायत की तो एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है।
बिधूड़ी ने कहा है की हमारी माँग है कि संबंधित मशीन जिससे बोरबेल हुआ उसको तुरंत सील किया जाये और साथ ही अरूण शर्मा एवं उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाये।
निगम पार्षद जयवीर राणा ने कहा कि जब हमें इस घटना की जानकारी हमारे मंडल अध्यक्ष के माध्यम से आई तो हम घटना स्थल पर पहुंचे जहां रात के अंधेरे में बोरबेल किया जा रहा था। जब हमने अरुण शर्मा से पूछा कि रात के अधेरे में बोरबेल करने की अनुमति है तो अनुमति दिखाने की जगह उसने पहले झूठी बहस की और फिर साथियों के साथ हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि जलबोर्ड से बिजवासन में सिर्फ दो बोरबेल का आदेश है लेकिन उसके नाम पर इन्होंने कम से कम 20 बोरबेल अवैध तरीके से बनाए हैं ताकि टैंकर माफियाओं को संरक्षण मिल सके।