सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Sudarshan Impact- वेतन भारत से, तारीफ फिलिसतीन की; नौकरी से बर्खास्त हुआ बिजली विभाग का लाइनमैन मोहम्मद शकिब... सुदर्शन न्यूज के एक और प्रयास को यश

सुदर्शन न्यूज के प्रयासों को एक और यश तब मिला जब बिजली विभाग का लाइनमैन मोहम्मद शकिब बर्खास्त हो गया

Rahul Panday
  • Apr 6 2025 9:46PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चरमपंथ के खिलाफ एक अभियान में सुदर्शन न्यूज़ की बड़ी जीत हुई है। ईद के दिन फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले विद्युत् विभाग के संविदाकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। सिर्फ सुदर्शन न्यूज़ ने शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को सरकारी सेवा में घुसपैठ करने वाले मोहम्मद शाकिब के खिलाफ सबूतों के साथ खबर Exclusive प्रकाशित की थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए शकिब को उसी दिन बर्खास्त कर दिया गया है। 

मोहम्मद शाकिब की बर्खास्तगी का आदेश 4 अप्रैल को अधिशाषी अभियंता, सहारनपुर बलियाखेड़ी कार्यालय से जारी हुआ है। इस आदेश में लिखा गया है कि शाकिब ने फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए देश विरोधी क्रियाकलाप किए हैं। विभाग की जाँच में शकिब की करतूत सही पाई गई। बताते चलें कि आरोपित मेसर्स प्राइमवन वर्क प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के माध्यम से बिजली विभाग मे लाइनमैन के पद पर नौकरी कर रहा था। विभाग ने आदेश निर्गत करते हुए कंपनी को उसे फौरन बर्खास्त करने को कहा है। सुदर्शन न्यूज के पास आदेश की कॉपी मौजूद है। 

इसी आदेश मे यह भी कहा गया है कि पत्र मे लिखी बातों पर फौरन अमल कर के विभाग को सूचित किया जाए। आदेश की कॉपी विभाग के कई अन्य अधिकारियों को प्रेषित की गई है। सहारनपुर के बजरंग दल पदाधिकारी अभिषेक पंडित ने सुदर्शन न्यूज से इस कार्रवाई के संदर्भ मे बात की। उन्होंने हमारे द्वारा इस देशद्रोह पर ध्यान देने के लिए आभार जताते हुए शकिब की बर्खास्तगी पर संतोष जताया। हालांकि अभिषेक ने अब तक शकिब को गिरफ्तार न करने पर सहारनपुर पुलिस की कार्यशैली को सवालिया घेरे मे खड़ा किया है। 

बताते चलें कि सहारनपुर मे  ईद के दिन सोमवार (31 मार्च 2025) को मुस्लिम भीड़ ने हंगामा किया था। यह हंगामा वक्फ बिल के खिलाफ किया गया था। भीड़ मे उत्तेजक नारेबाजी की गई। पुलिस के रोकने के बावजूद की नमाज़ी तू-तू, मैं-मैं पर उतारू हो गए थे। इसी हंगामे मे शकिब भी फिलिसतीनी झण्डा ले कर दिखाई पड़ा था। उसने फिलिसतीनी अंदाज मे सजिशन नाबालिग बच्चों को अपने साथ हंगामे मे शामिल किया था। शकिब की गिरफ़्तारी या किसी केस मे उनकी नामजदगी पर अभी तक जिला पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

बताते चलें कि सुदर्शन न्यूज नौकरशाही जिहाद के खिलाफ लगातार अपनी मुखर आवाज उठाता रहा है। सुदर्शन न्यूज का दावा है कि सरकारी व कुछ अन्य नौकरियों मे तमाम जेहादी मानसिकता के लोग घुसपैठ कर चुके हैं। यह घुसपैठी अंदर ही अंदर पहले विभाग फिर देश को खोखला करने की फिराक मे हैं। हमारे खिलाफ तमाम साजिशों के बावजूद हम अपने दावों पर कायम रहे। शकिब जैसे तमाम उदाहरण हमारे दावों की पुष्टि करते हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार