सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

सऊदी से भेजे गए करोड़ों रुपयों से महाराष्ट्र में लैंड जिहाद; UP की सरकारी भूमि कब्जाया मौलाना नरेंद्र मोदी की तस्वीर से जमाता है धौंस... नवीन नाम से खाता चला रहे जमालुद्दीन का क्या है प्रयागराज नकली नोट वाले मदरसे के कनेक्शन ?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने एक ऐसे मदरसा का भंडाफोड़ किया था

Sumant Kashyap
  • Sep 10 2024 4:37PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह में पुलिस ने एक ऐसे मदरसा का भंडाफोड़ किया था जिसमें नकली नोट छापे जाते थे. तब पुलिस ने मौलवी मोहम्मद तफ़सीरुल सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में हुई जांच में पता चला की, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देश से फंडिंग हो रही थी. अब उत्तर प्रदेश के एक जनप्रतिनिधि ने इस मदरसे से जुड़े एक नए रहस्य का खुलासा कर के सनसनी फैला दी है. 

नया खुलासा करने वाले व्यक्ति का नाम बब्बू चौधरी है. इसका पूरा नाम वसीउद्दीन चौधरी है जो कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र गैंडास बुजुर्ग का निवासी है. वह वर्तमान में जिला पंचायत का सदस्य है. बब्बू चौधरी का दावा है कि, जब प्रयागराज के मदरसे में सऊदी अरब और तुर्की से पैसा भेजा जा रहे थे तब उसी समय वहां से 200 KM दूर बलरामपुर के एक संदिग्ध व्यक्ति के खाते में करोड़ों रुपये आते थे.  

बब्बू चौधरी ने अपने एक्स आईडी से जिस संदिग्ध व्यक्ति का फोटो शेयर किया है, उसका असली नाम जमालुद्दीन है. दावा है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक खाता प्रयोग करता है जिसमें पिछले 6 वर्ष के अंदर सऊदी, दुबई, शारजाह आदि देश से कई करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है. सबसे हैरानी की बात यह है कि जमालुद्दीन खुद को हिंदू बताता है और नवीन नाम से खाता चलाता है. 

जमालुद्दीन और उसकी बीवी नसरीन मूल रूप से मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे है. लगभग 9 साल पहले इन दोनों ने अपनी नाबालिग बच्ची सहित इस्लाम कबूल किया था. उसके बाद से ये मिया बीवी और बच्चे सहित दुबई और मुंबई शहर छोड़कर यूपी के बलरामपुर जिले के एक छोटे से गांव मधुपुर में रहते है. जो कि उतरौला थाना क्षेत्र में स्थित है. 

बताया जा रहा है कि ये मिया बीवी बलरामपुर में मौलाना छांगुर के साथ रहते है. मौलाना छांगुर पर दलितों को इस्लाम कबूल करवाने की साजिश का आरोप है. इन्होंने एक हिंदू से जमीन खरीदी और उस पर एक संदिग्ध बिल्डिंग बनावा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वह एक मदरसा है. मौलाना छांगुर और उनके सहयोगी पर यह भी आरोप है कि इन्होंने नसरीन जमालुद्दीन के साथ मिलकर सरकारी जमीन के कागजात में हेरफेर किया और जमीन कब्जा कर लिया.

इस मामले की संवेदनशीलता और बढ़ जाती है, क्योंकि ये सभी संदिग्ध लोग भारत और नेपाल बॉर्डर पर रहते है. नेपाल सीमा पर हो रही गड़बड़ी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री योगी भी चिंता जताकर कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं. ऐसे में अब ना सिर्फ बलरामपुर प्रशासन बल्कि प्रयागराज पुलिस को भी निम्नलिखित सवालों के जवाब खोजने पड़ सकते है.

1. जमालुद्दीन के खाते में पिछले 6 सालों से इस्लामी देशों से करोड़ों रुपए कौन भेज रहा है ?

2. ये करोड़ रुपए क्यों भेजे जा रहे हैं ?

3. पिछले 6 साल में जो करोड़ों रुपए भेजे गए वो कहां खर्च हुए? 

4. उतरौला एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है, पर नसरीन जमालुद्दीन और छांगुर ने हिंदू की ही जमीन क्यों खरीदी? 

5. हिंदू से खरीदी गई जमीन पर जो करोड़ रुपए की इमारत खड़ी हो रही है वह मस्जिद, मदरसा है, हज हाउस है या और कुछ है? इसे बनाने का मकसद क्या है?

6. प्रयागराज के जाली नोट वाले मदरसा और जमालुद्दीन के खातों में एक ही समय एक साथ, एक ही जगह से पैसे क्यों भेजे गए?

7. नाबालिक बच्ची को इस्लाम किस नियम के तहत कबूल करवाया गया?

8. सरकारी जमीन कब्जा लैंड जिहाद है, जिसके खिलाफ CM योगी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. क्या वही कार्रवाई नसरीन जमालुद्दीन और छांगुर और उनके सहयोगी प्रशासनिक अधिकारी पर भी होगी?

सुदर्शन न्यूज़ द्वारा जुटाई जानकारी के अनुसार, मौलाना छांगुर और जमालुद्दीन महाराष्ट्र के पुणे स्थित लोनावाला नाम के जगह पर एक जमीनी प्रोजेक्ट में पार्टनर है. इसी प्रोजेक्ट में बलरामपुर के न्यायिक और प्रशासनिक सेवा में तैनात लोगों ने अपनी पत्नी को पार्टनर बना रखा है. हैरानी की बता है कि इतना सब कुछ होने के बाद अभी तक बलरामपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ भी नहीं पता है.

हमारे द्वारा जुटाए गई जानकारी में यह भी निकल कर सामने आया है कि, मौलाना छांगुर और उसके सहयोगी अपने लेटर पैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बिना अनुमति के लगाते है. इन्होंने इस लेटर पैड से उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारियों पर हाल ही में धौंस जमाने की कोशिश भी की थी. सुदर्शन न्यूज़ को मिले एक ऑडियो में मौलाना का एक साथी ईद उल इस्लाम खुद को योगी का खास बताते हुए किसी व्यक्ति पर धौंस जमा रहा है. इसी के साथ एक अन्य ऑडियो में मौलाना छांगुर देशभर में अपने कई हजार मुरीद बताते हुए किसी को भी निपटा देने में खुद को सक्षम बता रहा है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार